चार लाख की अफीम के साथ युवक युवती गिरफ्तार

0
8e3d66dec58585a0da55d06a946b6fbd

बरेली{ गहरी खोज }: सुभाषनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार देर रात को संयुक्त कार्रवाई में अफीम तस्करी में एक युवक काे उसकी महिला साथी के साथ गिरफ्तार किया है। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने गुरुवार काे बताया कि बरेली रेलवे जंक्शन के बैंक साइड की उत्तर रेलवे कॉलोनी के पास अफीम तस्कराें के आने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर टीम के साथ घेराबंदी करते हुए अफीम की डिलीवरी लेने पहुंचे एक तस्कर काे उसकी महिला साथी के साथ पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से करीब 3 किलो 983 ग्राम अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान श्रवण कुमार पुत्र रामभरोसे, निवासी नूरपुर थाना विशारतगंज और गीता मौर्या पुत्री पप्पू मौर्या, निवासी नौहरा हसनपुर, थाना विशारतगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित ने बताया कि उसने अपने से महिला साथी काे इसलिए रख रखा था कि पुलिस काे उस पर शक न हाे। दोनों आराेपिताें पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दाेनाें काे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमोद कुमार, राहुल शर्मा, पवन कुमार, महिला उपनिरीक्षक स्वीटी, कांस्टेबल टीनू और महिला कांस्टेबल ललिता शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *