स्वर्णकार से 50 लाख की लूट में रोहतक-जींद के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

0
images

जींद{ गहरी खोज }: जुलाना के पास तीन दिन पहले रोहतक से 50 लाख रुपये की सोना व चांदी लेकर आ रहे ज्वेलर से लूट के मामले में पुलिस की पांच टीमें रोहतक से जुलाना के बीच जितने भी सीसी टीवी कैमरे लगे हैं, सभी को खंगाला है और जरूरी फुटेज जुटाई हैं। वहीं जिस दुकान से ज्वेलर सामान लेकर आया था वहां डीवीआर का डेटा नष्ट मिला है और पुलिस उसे रिकवर करने का प्रयास कर रही है। हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस मामला सुलझाने के बहुत करीब जा चुकी है और आज या कल मामले का खुलासा कर सकती है।
गौरतलब है कि भिवानी रोड निवासी ज्वेलर अनिल सोमवार को रोहतक से 420 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी के अलावा करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद आ रहा था। दोपहर करीब दो बजे जब वह रोहतक की सीमा क्रॉस कर पोली गांव के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने उस पर हमला कर सारा सामान लूट लिया। पहले एएसपी सोनाक्षी सिंह, उसके बाद एसपी कुलदीप सिंह ने सीआईए पुलिस के साथ मौके पर जाकर स्थिति को देखा।
बदमाशों को पकडऩे के लिए जुलाना पुलिस की दो टीमें, लाखनमाजरा पुलिस की एक टीम और सीआईए की दो टीमें जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार रोहतक पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे है, जिनको जांचने का काम किया जा रहा है। इनको सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *