दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह पर युवती को मिली धमकी

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह किया तो परिजन उसे धमकियां देने लगे। पीड़िता का आरोप है कि भाई और मामा ने उसे धमकी दी है कि वह उसे चैन ने जीने नहीं देंगे। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित भाई और तीन मामा पर केस दर्ज कर लिया है थाना सिविल लाइंस के आफरीन कॉलोनी निवासी सोनाक्षी उर्फ रूमा ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले वीशू राज से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से परिजन उससे और उसके पति से रंजिश रखते हैं। पीड़िता का आरोप है कि पांच जुलाई को उसके भाई सलमान ने उसे कॉल की और धमकी दी कि वह उसे चैन से नहीं जीने देगा। छह जुलाई की रात करीब दस बजे पीड़िता अपने मकान के गेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान वहां उसके मामा नईम, सलीम आ गए और मारपीट कर उसे घायल कर दिया।