हरिद्वार घूमने के लिए की लूटपाट , दो गिरफ्तार

0
Police-arrest-two-shooters-from-Punjab-for-assassination-attempt-of-businessman-in-Haridwar

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: पूर्वी जिले के कल्याणपुरी इलाके में हरिद्वार घूमने जाने के लिए दो बदमाशों ने लूट की वारदातों को अंजाम दे दिया। मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके पास हरिद्वार घूमने के रुपये नहीं थे। इसके चलते उन्होंने एक ही दिन में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था। वारदातों के बाद पुलिस से बचने के लिए लूट के रुपयों से नए कपड़े खरीदने के बाद सैलून में चेहरे का सुंदरीकरण भी करवाया था।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि आरोपिताें के कब्जे से पुलिस ने चोरी व झपटे गए नौ मोबाइल फोन, लूट के रुपयों से खरीदे गए कपड़े, पांच हजार रुपये व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। आरोपिताें ने एक स्कूल के शिक्षक समेत कई अन्य लोगों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपिताें की पहचान रितिक व अनीश के रूप में हुई है। ये दोनों बेरोजगार हैं। रितिक पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपिताें का तीसरा साथी अभी फरार है। पुलिस इसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सात जुलाई को कल्याणपुरी पुलिस को चांद सिनेमा के पास वारदात की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह पेशे से संगीत की शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन से कैब बुक कर रही थी तभी वहां अचानक आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये समेत पर्स झपट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपिताें की तलाश में न्यू उस्मानपुर, शास्त्री पार्क, भजनपुरा चौक, खजूरी खास इलाकों में छापेमारी की। बाद में आरोपिताें की बाइक शेरपुर चौक के पास एक सैलून के सामने खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने सैलून के अंदर जाकर छापेमारी की तो आरोपित सैलून के अंदर ही मिले। उनको पकड़कर पूछताछ के बाद उनकी पहचान हुई। इसके बाद उनकी निशानदेही पर उक्त सारा सामान बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *