बकान जलाशय केनाल टूटा, किसान बोले आज तक नही मिल पाया सिंचाई के लिए पानी

0
ba58f24b2d958d5a8c949e59acd7161b

अनूपपुर{ गहरी खोज }: जिला मुख्यालय से सटे जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी में जल संसाधन विभाग द्वारा 24 करोड रूपए की लागत से वर्ष 2017-18 में निर्मित बकान डेम का निर्माण कराया गया था जो अब ग्रामीणों के लिए खतरा बन गया है। ज्ञात हो कि निर्मित होते ही डेम का गेट खराब हो गया था, जिसका आज तक सुधार नहीं कराया गया, जिसके कारण बरसात के पूर्व पानी को खाली कर गाद मिट्टी नही निकाली है। वर्तमान में गेट सहित केनाल तक मिट्टी दिखाई दे रही है और पानी का भराव स्तर कम हो गया है। किसानों की शिकायत पर दर्जनों बार अधिकारी भ्रमण में पहुंचे है, परंतु औपचारिकता पूरी कर लौट जाते है। जिसको देखते हुए भी मरम्मत करने को लेकर कोई तैयार नहीं है
बीते दिनो से रूक-रूक कर हो रही बारिश में बकान जलाशय का मुख्य गेट किनारे से टूट गया, लेकिन जिम्मेदार देखने के बाद भी लापरवाह तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन विभाग के विरूद्व किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करने को तैयार नही हैं। हालांकि यह जलाशय बरसात में पहली बार नही टूटा, हर एक बरसात में कहीं केनाल टूटती है तो कहीं इसका गेट धरासायी हो जाता है। इसका नतीजा किसानों को फसल में पानी देने के दौरान परेशान होकर भुगतना पडता है। उधर किसानों ने इस बात की जानकारी दी कि 24 करोड की लागत से बनाये गये जलाशय से उन्हें कभी भी सिंचाई के लिए पानी नही मिल पाया, उसकी वजह तकनीकी खामिया है, जो तत्कालीन उपयंत्री द्वारा आडे तिरछे कार्य किये गये। जिसको लेकर भी कई बार शिकायतें हुई लेकिन शिकायत भी ठंडे बस्ते में रख कर रह गई l
बरसात के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा हर एक जलाशय की साफ-सफाई करने के निर्देश तो दिये जाते है, लेकिन बकान जलाशय की गाद कभी न हटाने के कारण वह पूरी तरह से जम गई, जिसके कारण यहां जल भराव अब नाम का होता है और इससे किसानों को कोई लाभ नही हो जाता। ऐसा नही कि प्रभावित किसानों ने समस्या से जल संसाधन विभाग व जिला प्रशासन को अवगत नही कराया, कई मर्तबा स्थानीय जागरूक प्रतिनिधियों के साथ किसान कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे, लेकिन लापरवाह तत्कालीन उपयंत्री जल संसाधन विभाग पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई, जबकि उपयंत्री होने के बाद वर्तमान में जिले के पुष्पराजगढ अनुविभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है। और पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में भी जलाशय मरम्मत के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार भी किया गया है फिर भी जिला प्रशासन कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ,जिसके कारण जल संसाधन विभाग एसडीओ के हौसले बुलंद है l
जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत परसवार अंतर्गत ग्राम मौहरी के किसान ललन पटेल का कहना है कि हर वर्ष यही हाल रहता है कि जब हमें खेती करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है तो केनाल टूट जाता है जिससे हमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पता जिससे हमारी खेती में भी दिक्कते होती है , फिर भी जल संसाधन विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण हम किसान लगातार परेशान हैं।
ग्राम मौहरी के किसान अजय पटेल ने बतलाया कि खेती किसानी के लिए एक मात्र सहारा जो प्रतिवर्ष हम किसानों के लिए उपलब्ध नहीं हो पता वहीं केनाल के फूट जाने के कारण किसानों को कितनी दिक्कतें होती हैं वह हम ग्रामीण ही बता सकते हैं , पानी न मिलने के कारण खेती करने में दिखाते होती है जिसको लेकर कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया लेकिन हमारी मांगे अभी तक पूरी नहीं हो पाए , जिससे हम किसान आए दिन पानी को लेकर परेशान रहते हैं।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री के पी कडीयाम का कहना है कि मरम्मत कार्य के लिए उपयंत्री को निर्देशित किया गया है, जल्द ही केनाल कि मरम्मत करा कर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *