आदिवासियों की सुरक्षा और खदानों को बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

0
2c291b581e582114cf1c002d31ca4ae3

कटनी{ गहरी खोज }: कटनी जिले के बड़वारा थाना तिराहे पर बुधवार काे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ विशाल चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बड़वारा थाना क्षेत्र में आदिवासियों के साथ हुई घटनाओं के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और नियम विरुद्ध संचालित खदानों को बंद करने की मांग की।
प्रदर्शनकारी ओंकार सिंह के अनुसार, खदानों में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर ग्रामीणों के घरों तक पहुंचते हैं। विरोध करने पर आदिवासियों पर झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं। खदान संचालक पुलिस की मौजूदगी में भी उनका अपमान करते हैं। ओंकार सिंह ने आगे बताया कि इसी जगह पर खदान संचालकों की लापरवाही के कारण पूर्व में दो आदिवासी बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है, लेकिन आज तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और न ही पीड़ितों को कोई उचित मुआवजा मिला है। भदावार ग्राम में नियम विरुद्ध संचालित इन खदानों को तत्काल बंद किया जाए। धरने पर बैठे युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल और कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विकास निगम, साथ ही राघवेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि आदिवासियों के साथ हो रहे इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनका विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *