आकाशीय ब‍िजली की चपेट में आने से दो मह‍िलाओं की मौत

0
df700a19-fbf5-4250-bb09-a4277740377a-2_1752055521

कवर्धा{ गहरी खोज }:जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बैगा महिलाओं की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं मंगलवार शाम जंगल में चरोटा भाजी तोड़ने गई थीं। आज बुधवार सुबह दाेनाें का झुलसा हुआ शव जंगल में बरामद किया गया है। कुकदूर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 5 बजे एक ही परिवार की दो महिलाएं तिहरी बाई और रामबाई चरोटा भाजी तोड़ने जंगल गई थीं। देर रात तक दोनों के घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों का झुलसा हुआ शव बाहपानी के जंगल में मिला। परिजनाें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने बताया क‍ि प्राथम‍िक जांच में दोनों की मौत आकाशीय ब‍िजली की चपेट में आने से हुई है। पुल‍िस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *