एसटीएफ ने 50 हजार का इनामी बदमाश काे दबाेचा

सुलतानपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश एसटीएफ लखनऊइकाई ने मंगलवार काे जयसिंहपुर काेतवाली क्षेत्र के निदुरा अंडरपास से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जयसिंहपुर काेतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान मोहम्मद रुखसार के रूप में हुई है। वह प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र के पूरे देवजानी का रहने वाला है। आरोपित थाना पट्टी, प्रतापगढ़ में दर्ज मुकदमा में वांछित था।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 26 जून 2025 को बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये कैश बरामद हुए हैं। इस संबंध में थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।