प्राइम वीडियो ने किया ‘पंचायत सीजन-5’ का ऐलान

0
a0ae734c952cd80fcd78a7db92fb2c2c

मुंबई{ गहरी खोज }:प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ ने अपनी सादगी, हास्य और दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब तक इसके चार सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और हर सीज़न ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए खूब वाहवाही बटोरी है। 24 जून को आए चौथे सीज़न ‘पंचायत-4’ ने एक बार फिर अपनी दमदार कहानी और यादगार किरदारों के ज़रिए दर्शकों का दिल जीत लिया और अब मेकर्स ने ‘पंचायत’ के पांचवें सीज़न की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
‘पंचायत सीज़न-4’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके अगले सीज़न की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिससे फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। शो के निर्माताओं ने ‘पंचायत-5’ का पहला पोस्टर जारी करते हुए यह भी खुलासा किया है कि नया सीज़न साल 2026 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इस बार कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है, जहां विनोद उपप्रधान बनने के लिए पूरा जोर लगाते दिखेंगे, वहीं प्रहलाद राजनीति में उतरते हुए विधायकी का चुनाव लड़ते नजर आएंगे।
प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत-5’ का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, फुलेरा वापस आने की तैयारी कर लीजिए। जल्द ही ‘पंचायत’ का पांचवां सीज़न आपके बीच होगा। बताया जा रहा है कि ‘पंचायत-5’ पर काम शुरू हो चुका है। साल 2018 में पहले सीज़न की रिलीज़ के साथ ही ‘पंचायत’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। समय के साथ यह शो न सिर्फ देशभर में लोकप्रिय हुआ, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से भी एक गहरा और भावनात्मक जुड़ाव कायम किया। हर सीज़न के साथ ‘पंचायत’ नई ऊंचाइयों को छूती जा रही है।
सीरीज़ के निर्माता विजय कोशी ने ‘पंचायत’ को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ मिलकर ‘पंचायत’ को आकार देना और इन वर्षों में इसकी जबरदस्त सफलता को देखना हमारे लिए एक अविस्मरणीय यात्रा रही है। यह शो हमारे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और मानवीय भावनाओं को बेहद खूबसूरती से पेश करता है। हम इस सफर को आगे बढ़ाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और साल 2026 में ‘पंचायत सीज़न-5’ को दर्शकों के सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *