बिरनई हत्याकांड: मृतक के परिजनों से मिले सांसद, हर संभव मदद का दिया भरोसा

0
40b38bca4b2f2becd93fa4a2f0a00b82

फतेहपुर{ गहरी खोज }: दिल्ली एम्स से इलाज कराकर लौटे सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल बिरनई गांव में आटा चक्की संचालक काली शंकर उत्तम की विगत दिनों डंडे से पीट-पीट की गई हत्या पर सोमवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाने के साथ परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
एम्स दिल्ली से छुट्टी मिलने के बाद वापस लौटे जिले के सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल आज पूर्वाह्न 11 बजे जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव पहुंचे जहां 25 जून की रात आटा चक्की संचालक काली शंकर उत्तम की डंडे से पीट कर हुई हत्या पर सांसद ने पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। सांसद नरेश उत्तम पटेल मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इसके बाद सांसद नरेश उत्तम पटेल चिल्ली गांव निवासी ओमप्रकाश उत्तम की लंबी बीमारी के चलते हुए निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवमई कुश वर्मा, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, कमलेश वर्मा, राजेन्दर सिंह पटेल उर्फ पप्पू वर्मा, धर्मराज फौजी, अनवर यादव, साहिल मंसूरी, हसीब कुरैशी, अनीश प्रधान, अनीश उत्तम अंबुज उत्तम, इजहारुद्दीन, अभिषेक उमराव, सरल मोहन उत्तम, अशोक सचान सहित ग्रामीण मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *