मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली के समग्र विकास पर की चर्चा

0
b9ac0814a959fe6558fae8da6c18394c

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में दिल्ली के समग्र विकास के लिए ठोस, समयबद्ध एवं जनकेंद्रित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा और सामाजिक कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी सीएमओ-दिल्ली ने एक्स पोस्ट में साझा की।
बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने, जनहितकारी पहलों के विस्तार, डिजिटल सेवाओं के एकीकृत प्रसार और दिल्ली की सांस्कृतिक गरिमा के पुनर्निर्माण से जुड़े विविध पहलुओं पर गंभीर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *