हरियाणा रोड़वेज चालक से मारपीट मेें दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: हरियाणा रोडवेज चालक से मारपीट करने के मामले मेें पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लभगढ़ ने सोमवार को आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लभगढ़ में शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया कि जब हरियाणा रोडवेज की बस बल्लभगढ़ से आगरा के लिए सवारी ले रहे थे तभी प्राईवेट बस का चालक/परिचालक वहां आये और बस से सवारी उतारने लगे। जब सरकारी बस के चालक और परिचालक ने इसका विरोद्ध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस शिकायत पर थाना सिटी बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी बस अड्डा बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए पंकज वासी गांव राची बांगर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल उचा गांव, बल्लबगढ व कपिल वासी गांव भगवानगढी , तिलकगढी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल उचा गांव, बल्लबगढ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का सवारी को लेकर रोडवेज कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उनकी हाथापाई हो गई। जिसमें उन्होंने रोडवेज कर्मचारी को पीट दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।