कांवड़ मेले की तैयारी: हरिद्वार में 7 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज

हरिद्वार{ गहरी खोज }: तीन दिन बाद शुरू होने वाले श्रावण मास के कांवड़ मेले में इस बार रिकॉर्ड सात करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान है। मेले में व्यवस्था बनाए रखने और शिव भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।
यातायात और पार्किंग की सुगमता के लिए प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज कर दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गंगा घाटों के किनारे से अतिक्रमण हटाया और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे व रेट लिस्ट की जांच की। अन्य थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों के किनारे अवैध दुकानों, खोखों, ठेलियों को हटाने की कार्रवाई की।