झुंझुनू में उद्घाटन से पहले ही सड़क बही

0
5420bd422c92dfa847f65d54fe90f3db

झुंझुनू{ गहरी खोज }: झुंझुनू जिले के बाघोली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली बाघोली-जहाज सड़क काटली नदी क्षेत्र में बरसात के पानी से बह गई। इस सड़क का हाल ही में निर्माण कार्य पूरा हुआ था लेकिन उसके उद्घाटन से पहले ही सड़क का एक बड़ा हिस्सा काटली नदी के बहाव में समा गया। सड़क के बहने से नदी में करीब 30 से 35 फीट गहरा खड्डा बन गया है। काटली नदी बहाव क्षेत्र में सड़क बहने से पापड़ा और पंचलगी सहित कई गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण के दौरान ही उन्होंने घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की शिकायत की थी और नदी क्षेत्र में नालों के निर्माण करवाने को कहा था। लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया था। ग्रामीणों के अनुसार एनएच-52 को जोड़ने वाली बाघोली-जहाज सड़क का कार्य हाल ही में पूरा हुआ था, और यह उद्घाटन से पहले ही बह जाने से सरकारी कार्यप्रणाली और निर्माण एजेंसियों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि ठेकेदारों ने सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया था। उक्त सड़क टूटने के बाद काटली नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क के पुनर्निर्माण से पहले तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में काम हो ताकि आगे में ऐसी स्थिति दोबारा न पैदा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *