वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के चार मामलों का हुआ खुलासा

0
951902b3d0505283eb9478f10a64d4a1

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिल व एक ईको गाड़ी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर में मुकेश वासी शिव इन्क्लेव इस्माईलपुर फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 जून की रात को अज्ञात व्यक्ति उसकी ईको गाडी चुरा ले गया। जिस संबंध में थाना पल्ला मे चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज(42) निवासी महावीर कालोनी बल्लबगढ फऱीदाबाद को कैली बाईपास से ईको गाडी सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर कर्ज था। जिसकी वजह से उसने वाहन चोरी करना शुरु किया। आरोपी ने पूछताछ में 3 और मोटरसाईकिल चोरी के मामला का खुलासा किया है। आरोपी पर पूर्व में नौ मामलों सहित कुल 13 मामले चोरी के दर्ज है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *