देश की तरक्की महापुरुषों के आदर्शों से ही संभव : संजय पटेल

मीरजापुर{ गहरी खोज }:भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को जमालपुर ब्लॉक सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके विचारों, संघर्षों और राष्ट्रहित में किए गए योगदानों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल एक महान चिंतक थे, बल्कि एक दूरदर्शी राष्ट्रवादी नेता भी थे। उन्होंने कहा कि देश को अगर मजबूत बनाना है तो हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों को अपनाना होगा। भाजपा उन्हीं मूल्यों पर चलती है जहां संतों, महात्माओं और राष्ट्रनायकों का सम्मान सर्वोपरि होता है। इस अवसर पर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री मनीष कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में जितेंद्र बहादुर सिंह, मोतीलाल सिंह, नवीन पांडेय, अवधेश पांडेय, सोती विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, विजय गोंड, जयप्रकाश मिश्रा, दीपक कन्नौजिया, जितेंद्र पासवान सहित कई कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।