श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन किया समर्पित

जयपुर{ गहरी खोज }: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देश के प्रथम उद्योग मंत्री एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में डा मुखर्जी के अतुलनीय योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी डा मुखर्जी एक विचारक ही नहीं बल्कि महान कर्मयोगी थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि डा मुखर्जी का जीवन हमें राष्ट्र हित को सर्वाेपरि मानने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।