डीप टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा नया बूस्ट, सरकार ने फंड ऑफ फंड्स में जोड़े 10 हजार करोड़ रुपये: गोयल

0
151356615

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ऐलान किया कि सरकार ने डीप टेक रिसर्च और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए फंड ऑफ फंड्स स्कीम के तहत 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी है। बेंगलुरु में आईआईटी मद्रास और उसके एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि पिछले बजट में इस स्कीम के लिए पहले 10,000 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो अब पूरी तरह इस्तेमाल हो चुका है। अब नई राशि का बड़ा हिस्सा डीप टेक क्षेत्र को समर्पित होगा।
गोयल ने बताया कि इस फंड के लिए दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं। यह पैसा नई तकनीकों के विकास, उनके उपयोग और समकालीन क्षेत्रों में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सरकार ने इस साल फरवरी के बजट में अगली पीढ़ी के स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए इस फंड की घोषणा की थी। हालांकि, निजी क्षेत्र द्वारा रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में कम निवेश को लेकर कुछ चिंताएं भी उठी थीं।
इस बीच, भारत के स्टार्टअप पॉलिसी फोरम ने #100DesiDeepTechs नाम से एक नई पहल शुरू की है। यह एक मल्टी-स्टेकहोल्डर प्रोग्राम है, जिसका मकसद देश के 100 शीर्ष डीप टेक स्टार्टअप्स को चुनकर उन्हें सपोर्ट करना है। स्टार्टअप इंडिया (DPIIT), मेटी स्टार्टअप हब और IIT मद्रास के सहयोग से शुरू इस पहल का लक्ष्य डीप टेक क्षेत्र में नीतिगत चर्चाओं को मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम के लिए भारतीय डीप टेक स्टार्टअप्स से आवेदन मांगे गए हैं। चुने गए स्टार्टअप्स इंडस्ट्री और सरकारी स्टेकहोल्डर्स के साथ नीतिगत चर्चाओं में हिस्सा लेंगे। इन चर्चाओं के आधार पर एक व्हाइट पेपर तैयार किया जाएगा, जिसमें नियामक सुझाव होंगे। इस पहल का फोकस सेमीकंडक्टर, रक्षा, क्वांटम टेक, ग्रीन हाइड्रोजन, अंतरिक्ष, ड्रोन, इलेक्ट्रिक वाहन, बायोटेक, रोबोटिक्स, उन्नत विनिर्माण और संचार जैसे क्षेत्रों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *