7 जुलाई को बुध कर रहे अश्लेषा नक्षत्र में गोचर, करियर और शिक्षा में इन 4 राशियों को मिलेगी चुनौतियां

0
mixcollage-02-jul-2025-03-36-pm-7034-1751695942

धर्म { गहरी खोज } :ग्रहों के प्रिंस यानी राजकुमार कहे जाने वाले बुध अपनी चाल बदलने जा रहे हैं, इस बार बुध अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि बुध की चाल का असर लोगों की बुद्धि, स्किन, कारोबार और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। 7 जुलाई को अश्लेषा नक्षत्र में बुध प्रवेश करने जा रहे हैं। अश्लेषा नक्षत्र के स्वामी बुध और कर्क हैं। ऐसे में बुध का यह गोचर कई राशियों के जीवन में चुनौती लाने जा रही हैं।

इन राशियों के जीवन में आएंगे चुनौतियां
मेष राशि

बुध ग्रह के इस बदलाव से मेष राशि के जातकों को परेशानी आ सकती है। इन जातकों की पढ़ाई के दौरान एकाग्रता भंग हो सकती है। साथ ही भाई-बहनों में मनमुटाव भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कुछ जातकों को कान और आंख से जुड़ी समस्या भी आ सकती है।

कर्क राशि
बुध के अश्लेषा नक्षत्र में आने के इन राशि के जातकों को गंभीर परेशानी देखने को मिल सकती है। इन जातकों को धन की हानि तो होगी ही साथ ही सामाजिक स्तर पर मानहानि की भी संभावना है। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है।

वृश्चिक राशि
इस राशि के जातक का अचानक ट्रांसफर हो सकता है। करियर में चुनौती आ सकती है, ऐसे में जोखिम न उठाएं। ग्रह के बदलाव के मद्देनजर धनहानि होगी। साथ ही सेहत से जुड़ी समस्या भी आ सकती है।

मकर राशि
इस राशि के जातक को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। ग्रह की चाल के कारण आप शत्रुओं से घिर सकते हैं, ऐसे में शत्रुओं से बचें। अपनी बातें दूसरों से साझा न करें। गलत संगति से बचें। इस दौरान आपकी मानसिक शांति खो सकती है और आपका मन अशांत रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *