अर्जेन्टीना में भारतीय संस्कृति की झलक देख भावुक हुए मोदी

0
T20250705186825

ब्यूनस आयर्स/नई दिल्ली { गहरी खोज }: अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय द्वारा किये गये स्वागत से भावविभोर हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश से हजारों किलोमीटर दूर भारतीय संस्कृति की झलक देखकर मन भावुक हो गया।
पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में श्री मोदी शनिवार सुबह ब्यूनस आयर्स पहुंचे जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने कथक और अन्य नृत्य शैलियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा,“ सांस्कृतिक संपर्क के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है! ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह देखना वास्तव में भावुक करने वाला है कि भारतीय समुदाय की बदौलत घर से हजारों किलोमीटर दूर भी भारत की भावना की झलक दिखायी दे रही है। ”
प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाओं का पता लगाना है। वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर यहां आये हैं।
अर्जेंटीना में लिथियम, तांबा और अन्य दुर्लभ तथ्वों तथा महत्वपूर्ण खनिजों का भंडार है। अर्जेंटीना में अवसादी चट्टानों में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गैस और चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार भी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2018 में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेन्टीना आए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा,“ हमारे देशों के बीच स्थायी मित्रता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर अर्जेंटीना के शहर ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है जो भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *