घर में मिली युवती की रक्तरंजित लाश, चारपाई के चारों तरफ विखरा था खून

0
download

एटा { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक सनसनीखेज खबर आई है। जहां एक युवकी हत्या से जनपद में सनसनी फैल गई। वारदात जलेसर थाना सकरौली क्षेत्र के बारासमसपुर गांव की है। जहां एक 21 वर्षीया युवती का रक्तरंजित शव कमरे में पाया गया। बताया जा रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से काजल के गले पर हमला कर उसकी हत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही इसके में सनसनी फैल गई।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सकरौली एसओ नीता माहेश्वरी, जलेसर सीएचसी सुधीर राघव और अवागढ़ एसएचओ अखिलेश दीक्षित ने बी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। परिजनों के मुताबिक, युवती काजल की हत्या निर्मम तरीके से की गई है। उसके गले पर गहरे जख्म के निशान हैं और उसका शव बेड के पास जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था।
परिजनों के अनुसार काजल का रिश्ता हाथरस जिले के ऐहन गांव में तय हो चुका था और उसकी शादी 7 नवंबर को होने वाली थी। काजल की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को इस घटना के मामले से संबंधित कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *