भारतीय रेलवे ने एजेंटों पर कसी नकेल, आसान हुई तत्काल टिकट की बुकिंग

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए बुधवार से आधार नंबर का सत्यापन अनिवार्य हो गया है। गौरतलब है कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से यात्रियों को तत्काल टिकट सुलभ कराने के लिए भारतीय रेलवे ने इसकी बुकिंग प्रणली में संसोधन करने की घोषणा की थी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट सिर्फ आधार सत्यापित उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगा। साथ ही, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए 15 जुलाई से उपयोगकर्ता के मोबाइल नंबर पर ओटीपी सत्यापन की आवश्यकता होगी। रेल मंत्रालाय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तत्काल टिकटों की थोक बुकिंग को रोकने के लिए रेलवे ने अधिकृत टिकटिंग एजेंटों को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी है। यह प्रतिबंध एसी श्रेणी के लिए सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक और गैर-एसी श्रेणी के लिए सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक लागू रहेगा।