कौशांबी में डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, तमंचा-कारतूस बरामद

कौशांबी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की चरवा थाने पुलिस ने एक प्रेमी युगल की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 29 जून को गोहानी गांव के बाहर एक खेत से कीचड़ में दबे हुए प्रेमी युगल के शव बरामद हुए थे। जिनकी पहचान गुड़िया देवी व गोरेलाल के रूप में हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर इस दोहरे हत्याकांड के खुलासा के लिए टीमों का गठन किया था।
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन से दो संदिग्धों की पहचान वीरेंद्र व शिवाबाबू के रूप में हुई जिनकी तलाश में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उन्होने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र की मौजूदगी काजू मुर्गी फार्म के पास है। पुलिस ने वहां पहुंचकर वीरेंद्र की घेराबंदी की।
खुद को घिरा हुआ देखकर वीरेंद्र ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। बचाव में पुलिस की तरफ से फायर किया गया। वीरेंद्र के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे पकड़ लिया गया। दोहरे हत्याकांड में शामिल वीरेंद्र के दूसरे साथी को पुलिस ने पंसौर मोड़ के पास से दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक गोरेलाल और गुड़िया के बीच अवैध संबंध थे।
घटना की शाम प्रेमी युगल भिखारी का पूरा गांव के शराब के ठेका में बैठ कर शराब पी रहे थे। वहां से चारों चलकर गोहानी गांव के बाहर महिला से संबंध बनाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों अभियुक्तों ने पहले गुड़िया की गला दबाकर हत्या कर दिया। फिर सरिया से पीट गोरेलाल हत्या करने के बाद दोनों के शव पास के खेत में कीचड़ में दबाकर फरार हो गए।