गोमतीनगर में मुठभेड़ के बाद अनुभव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, एक लाख का है ईनाम

लखनऊ{ गहरी खोज }:बीते 28 जून 2025 को गोमतीनगर, कृष्णानगर व विकासनगर क्षेत्र में महिलाओं से सरेराह पर्स और चेन लूट के मामले में फरार चल रहे आतंक का पर्याय बने चेन लुटेरे को मंगलवार रात करीब दस बजे गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की साझा टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक लाख रुपए के इनामी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इससे पहले इनामी बदमाश के साथी ब्रजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार अनुभव शुक्ला उर्फ राजा लखीमपुर-खीरी का रहने वाला है और इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा शातिर किस्म का अपराधी है। उन्होंने बताया कि लूट के मामले अनुभव शुक्ला काफी दिनों से फरार चल रहा था।
डीसीपी पूर्वी का कहना है कि मंगलवार रात करीब दस बजे इंस्पेक्टर गोमतीनगर की टीम और पूर्वी जोन की क्राइम टीम गोमतीनगर क्षेत्र स्थित ग्वारी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे टोका तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि यह तो वही इनामी बदमाश है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।