इरेडा की ऋण मंजूरी पहली तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 11,740 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) की ऋण मंजूरियां अप्रैल-जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 11,740 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि 9,136 करोड़ रुपये रही थी। सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसी ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत अच्छी रही। अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख वित्तीय संकेतकों में वृद्धि दर्ज की, जो कि अस्थायी आंकड़ों पर आधारित है। ऋण वितरण वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के 5,326 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 6,981 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की बकाया ऋण पुस्तिका 30 जून 2025 तक 79,960 करोड़ रुपये रही जो 30 जून 2024 तक के 63,207 करोड़ रुपये से 27 प्रतिशत अधिक है। इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ हमारी पहली तिमाही की वृद्धि भारत के अक्षय ऊर्जा परिवेश को सशक्त बनाने में इरेडा की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है..’’