भारत और इंग्लैंड 2 जुलाई से एजबेस्टन में आमने-सामने होंगे

0
PTI06-19-2025-000321B-0_1750378766673_1750378902217

लीड्स{ गहरी खोज }: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। एक बार फिर इंग्लैंड ने स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं दिया है।
जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के पीछे चोट नहीं बल्कि फैमिली इमरजेंसी बताया जा रहा है। आर्चर को 1 जुलाई को एजबेस्टन में ट्रेनिग सेशन में इंग्लैंड टीम से जुड़ना था, लेकिन फैमिली इमरजेंसी के कारण अब ऐसा नहीं हो पाएगा। इस तरह उनकी वापसी में एक बार फिर देरी हो गई है। बता दें, चार साल के लंबे अंतराल के बाद आर्चर टेस्ट सेटअप में लौटे हैं। 30 साल के आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट खेला था। साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं।
पिछले हफ्ते आर्चर ने चार साल में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेला था। अब आर्चर के तीसरे टेस्ट से वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है। इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट मैच प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो पहले टेस्ट की टीम को ही बरकरार रखा गया है। बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की नजरें भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जीत की लय को बरकरार रखने की होंगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का खुलासा होने के बाद अब सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिक गई हैं। पहले टेस्ट में शिकस्त झेलने के बाद टीम मैनेजमेंट से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एजबेस्टन में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *