कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशक ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीकृष्णन हरिहर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक बैंक ने सोमवार को बयान में कहा, इसके अलावा कार्यकारी निदेशक (ईडी) शेखर राव ने मंगलुरु स्थानांतरित होने में असमर्थता और अन्य व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया है। शर्मा का इस्तीफा 15 जुलाई से प्रभावी होगा। बैंक ने कहा कि शर्मा ने निजी कारणों का हवाला दिया है, जिसमें मुंबई में स्थानांतरित होने का उनका निर्णय भी शामिल है। बैंक के निदेशक मंडल के साथ उनके विवाद की खबरों के बीच ये इस्तीफे दिए गए हैं। बयान में कहा गया, उसने नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा कार्यकारी निदेशक के पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की पहचान के लिए एक खोज समिति गठित की। इसने अनुभवी वरिष्ठ बैंकर को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है जो दो जुलाई, 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है जिसके लिए नियामकीय मंजूरी की जरूरत होगी। इस बीच, बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कर्नाटक बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत है। इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 19.85 प्रतिशत से अधिक है।