सुरुचि सिंह और सौरभ चौधरी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टायल के 10 मीटर पिस्टल में जीत दर्ज की

0
2025_4image_16_20_053343208suruchi-singh-saurabh-c

देहरादून{ गहरी खोज }:सुरुचि इंदर सिंह ने शानदार सत्र को जारी रखते हुए निशानेबाजी राष्ट्रीय चयन ट्रायल के ‘टी4’ 10 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में सोमवार को यहां शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं ओलंपियन सौरभ चौधरी पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रहे।
सुरुचि और सौरभ दोनों ने त्रिशूल निशानेबाजी परिसर में ग्रुप ए में क्रमशः 588 और 587 के उच्च स्कोर के साथ अपने-अपने क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया।
सुरुचि ने फाइनल में शुरू से ही दबदबा कायम करते हुए 244.3 का स्कोर बनाया। यह दूसरे स्थान पर रही अंजलि शेखावत से 3.1 अधिक था। अनुभवी रही सरनोबत ने 221.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही।
ओलंपियन मनु भाकर और ईशा सिंह क्रमशः 202.5 और 179.6 के स्कोर के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
सुरुचि ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘ मेरी निशानेबाजी के तरीके में कोई बड़ा राज नहीं है। मैं घड़ी नहीं देखती या यह नहीं सोचती कि कितनी जल्दी निशाना साधा जाये, मैं तब तक अपना खेल जारी रखती हूं जब तक काम पूरा न हो जाए। लय बनने के बाद चीजें स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ती जाती है। यह मेरे फोकस बनाए रखने में मदद करता है।’’
पुरुषों के फाइनल में सौरभ ने 245.7 के स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जो दूसरे स्थान पर रहे सुभाष सिहाग से 0.4 अंक अधिक था। सुभाष ने 245.3 का स्कोर हासिल किया। आदित्य मलरा ने 223.5 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। टी3 विजेता सम्राट राणा चौथे स्थान पर रहे।
उज्जवल मलिक, अजय कुमार अम्बावत, अमित शर्मा और रंजन तोमर फाइनल में पहुंचने वाले अन्य निशानेबाज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *