डॉ. प्रो. राजेश शाह को ‘गुजराती फिजिशियन कन्वेंशन – 2025’ में चेयरमैन के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय आमंत्रण

नूतन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. प्रो. राजेश शाह को चिकित्सा क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्हें अमेरिका के अटलांटा शहर में 2 से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले गुजराती फिजिशियन कन्वेंशन – 2025 में चेयरमैन और मॉडरेटर के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दुनियाभर के गुजराती मूल के डॉक्टरों को एक मंच पर लाता है। इस वर्ष के सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी देशों और भारत सहित कई देशों से 1500 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सक भाग लेंगे। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर गुजराती डॉक्टरों के योगदान और नवाचारों को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
डॉ. शाह को इस सम्मेलन में “भारत में रोबोटिक सर्जरी” विषय पर सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इसी विषय पर उन्होंने पूर्व में सिएटल, अमेरिका में भी व्याख्यान दिया था, जिसे चिकित्सा समुदाय ने अत्यंत सराहा था।
डॉ. शाह पिछले तीन दशकों से जनरल सर्जरी के क्षेत्र में कार्यरत हैं और उन्होंने भारत में आधुनिक सर्जिकल तकनीकों, विशेष रूप से रोबोटिक सर्जरी, को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनका यह चयन भारत और गुजरात दोनों के लिए गौरव की बात है।
नूतन मेडिकल कॉलेज का संपूर्ण परिवार इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्वित है और डॉ. शाह को शुभकामनाएं प्रेषित करता है।