मूलांक 1 वालों के रुके हुए कार्य होंगे पूरे, इनकी भी स्थिति होगी मजबूत

धर्म { गहरी खोज } : आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि बुधवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज शाम 4 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 2 बजकर 39 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक मृगाशिरा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद आर्द्रा नक्षत्र लग जायेगा। इसके आलावा आज स्नान-दान-श्राद्ध आदि की अमावस्या है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1- आज का दिन शानदार रहेगा, निजी जिन्दगी के लिए भरपूर समय मिलेगा जिससे आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मूलांक 2- आज आपके रुके हुए कार्यो को गति मिलेगी, आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे।
मूलांक 3- अविवाहित लोगों के लिए आज एक अच्छा प्रस्ताव आ सकता है, घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा।
मूलांक 4- कला जगत से जुड़े हुए व्यक्तियों को आज एक नयी दिशा मिलेगी, जिससे आप अपने काम में नयापन लाने की कोशिश करेंगे।
मूलांक 5- आज आप किसी सांस्कृतिक सम्मलेन में भाग ले सकते है, रिसर्च की दुनिया में आज आप कमाल का अनुभव करेंगे।
मूलांक 6- सामाजिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत होगी, जिससे राजनीति में आप आगे बढ़ेंगे।
मूलांक 7- आज आपकी रुचि आध्यात्म में ज्यादा रहेगी, जिससे आज आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा।
मूलांक 8- आज आपकी मुलाकात दोस्तों से हो सकती है, पुरानी यादें ताजा होंगी।
मूलांक 9- आज आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी, परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते है।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।