घर की इन 5 जगहों पर कभी न करें भोजन, घर से चली जाएंगी लक्ष्मी घर की इन 5 जगहों पर कभी न करें भोजन, घर से चली जाएंगी लक्ष्मी

0
vastu-1750733360

धर्म { गहरी खोज } : आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से हम कहीं भी कुछ भी खाने लगे हैं, इससे हमें आसानी होती है और बार-बार किसी एक जगह बैठकर खाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। प्रैक्टिकली यह हमें एक बार सही भी लगता है लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब से यह एकदम गलत तरीका है। माना जाता है कि वास्तु शास्त्र की कुछ बातें अगर ध्यान में रखकर हम काम करें तो जीवन थोड़ा आसान बना सकते हैं। इसमें कई ऐसी बाते भी हैं जिनके पालन से आपके घर में लक्ष्मी वास भी कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु के हिसाब से किन जगहों पर भोजन नहीं करना चाहिए….

इन जगहों पर न करें भोजन

  1. अक्सर देखा गया है कि लोग अपने बेड पर बैठकर भोजन करते हैं, जो कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से ठीक नहीं है। इससे आपकी हेल्थ खराब हो सकती है। साथ ही आर्थिक हालत भी माली हो जाएगी और धन हानि होगी। 2. इसके अलावा, आप हमेशा मानसिक तनाव से घिरे रहेंगे। इससे बचने के लिए अब से बेड पर खाना बंद कर दें।
  2. भोजन करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप ऐसी कोई भी जगह न बैठें जहां गंदगी है, इससे आपके अंदर निगेटिव एनर्जी भर जाएगी। साथ ही आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाएगी। इससे बचने के लिए साफ-सुथरी जगह बैठकर भोजन करें।
  3. अगर आपके किचन के आसपास पूजा घर हैं तो कोशिश करें कि भोजन करने के दौरान आप पूजा घर के आसपास न बैठें। कारण है कि पूजा घर पवित्र होता है और आप भोजन कर उस जगह को जूठा कर रहे हैं। इससे घर के देवी-देवता नाराज हो जाएंगे और घर से सुख-समृद्धि चली जाएगी।
  4. कई बार देखा गया है कि लोग किचन में ही खाना शुरू कर देते हैं। वास्तु के हिसाब से चूल्हे के पास कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए, इससे घर की शांति खत्म होती है और कलह का आगमन होता है।
  5. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी भी हाल में दरवाजे के पास या चौखट के पास भोजन नहीं करना चाहिए। इससे घर में अशुभता आती है और निगेटिव एनर्जी का वास होता है। मां लक्ष्मी भी ऐसा करने से नाराज होती है। इस कारण दरवाजे के पास भोजन न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *