पहलगाम के हमलावर पाक आतंकियों को पनाह दी थी, एनआईए ने 2 को किया गिरफ्तार

0
NIA_3A46_1-1

श्रीनगर { गहरी खोज }: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने आतंकियों को पनाह दी थी। इसी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और 16 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार हैं।
परवेज, पहलगाम के बटकोटे का रहने वाला है। वहीं, बशीर पहलगाम के हिल पार्क में रहता है। दोनों नेएनआईए को बताया कि हमले में शामिल तीन आतंकी पाकिस्तानी थे। वे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) नामक आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे।
एनआईए के अनुसार, ‘परवेज और बशीर ने तीनों आतंकियों को हमले से पहले हिल पार्क में एक मौसमी झोपड़ी (ढोक) में जानबूझकर छिपाया था।’ जांच में पता चला है कि इन दोनों ने आतंकियों को खाना, रहने की जगह और दूसरी मदद दी थी।
22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और 16 घायल हो गए थे। यह हमला बहुत दुखद था और इसने सभी को हिला कर रख दिया था। आतंकियों ने पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुनकर मारा था। यह हमला बहुत ही भयानक था।
एनआईएने दोनों आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है। एनआईए इस मामले (RC-02/2025/NIA/JMU) की आगे जांच कर रही है। यह मामला उस हमले के बाद दर्ज किया गया था जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था।
इस मामले में एनआईए हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। एनआईए का मकसद है कि इस हमले में शामिल सभी दोषियों को सजा मिले। एनआईए यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आतंकियों को और किसने मदद की थी।एनआईए की इस सफलता से उम्मीद है कि आगे ऐसे हमलों को रोकने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *