पत्रकार और भाजपा विधायक को धमकी देने वाला गिरफ्तार
 
                देवरिया{ गहरी खोज }: काेतवाली पुलिस ने रविवार काे एक शातिर आराेपित काे गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भाजपा विधायक और एक पत्रकार काे अभद्र भाषा का उपयाेग करते धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पत्रकाराें काे बताया कि दाे दिन पहले भलुअनी थाना के ग्राम साेनाड़ी निवासी राेहित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पत्रकार संताेष विश्वकर्मा ने इससे पहले उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि राेहित ने उन्हें फाेन पर अभद्र भाषा का उपयाेग किया है। विराेध पर उन्हाेंने धमकी भी दी थी। वहीं, यह भी आराेप है कि राेहित ने पत्रकार के अलावा भारतीय जनता पार्टी से विधायक शलभमणि त्रिपाठी काे भी मोबाइल पर आपत्तिजनक भाषा का उपयाेग करते हुए धमकी दी है। इस संबंध में थाना कोतवाली में वादी संतोष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आराेपित की तलाश में थी।पुलिस ने एक सूचना के बाद रविवार काे आराेपित राेहित काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 
                         
                       
                      