सुक्खू सरकार ने दांव पर लगाया होनहार युवाओं का भविष्य, पुलिस भर्ती में बड़े स्तर पर धांधली: परमार

0
27_02_2020-vipin_parmar_11_20066932

धर्मशाला{ गहरी खोज }: हिमाचल में जारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। ग्राउंड टेस्ट के बाद हाल ही में हुई लिखित परीक्षा पर गड़बड़ के आरोप अभ्यर्थियों ने लगाए हैं। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर परीक्षा में धांधली हुई है, जिसकी प्रदेश भर से शिकायतें आ रही हैं। इसी बीच पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं सुलह क्षेत्र के वर्तमान विधायक विपिन सिंह परमार ने भी पुलिस भर्ती पर हिमाचल सरकार को आड़े हाथ लिया है। श्री परमार ने कहा कि जब भी कोई भर्ती निकलती है, तो प्रदेश के मेहनती नौजवानों को आस होती है कि वे भी नौकरी हासिल कर लेंगे। इसके लिए वे खूब मेहनत करते हैं और जब परीक्षा की बारी आती है, तो कोई और ही बाजी मार जाता है, जबकि जीतोड़ मेहनत करने वाले होनहार परीक्षा में गड़बड़ या धांधलियों के चलते बाहर हो जाते हैं।
श्री परमार ने कहा कि वर्तमान में जारी पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ की शिकायतें आ रही हैं और आरोप लगाने वालों में ज्यादातर बेटियां हैं, जिनका कहना है कि परीक्षा हॉल में कुछ अभ्यर्थियों ने एक साथ बैठकर आपस में पेपर सॉल्व किया, परंतु उन्हें किसी ने भी नहीं रोका। यही नहीं, कई जगहों पर मोबाइल डिवाइस के इस्तेमाल की भी बात सामने आ रही हंै। विपिन परमार ने कहा कि इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी सुक्खू सरकार मामले में कोई एक्शन नहीं ले पा रही है। इतने संवेदनशील मामले और मेहनती युवाओं के भविष्य पर सरकार द्वारा कोई कदम न उठाया जाना, उनकी मंशा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर जो भी आरोप लग रहे हैं, वे बेहद गंभीर हैं। सरकार को सबूत के साथ प्रदेशवासियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए, क्योंकि यह नौजवानों के भविष्य का सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *