दिव्या देशमुख ने हराईं वल्र्ड नंबर-1 हौ यिफान, पीएम मोदी ने तारीफ की

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: 19 साल की दिव्या देशमुख ने दिव्या देशमुख ने दुनिया की नंबर-1 चेस प्लेयर हौ यिफान को हराया। जूनियर कैटेगरी की वल्र्ड नंबर-1 दिव्या ने चीन की हौ यिफान को हराते हुए वल्र्ड टीम रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में तीन मेडल जीते। इनमें रैपिडचेस का सिल्वर और ब्लिट्ज का ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। दिव्या की इस अचीवमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, लंदन में वल्र्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाडिय़ों को भी प्रेरित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं