घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर शव गंगा में फेंका, पति समेत तीन गिरफ्तार

भागलपुर{ गहरी खोज }: जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के भवनगामा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी गौतम यादव ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली है। उसने बताया कि पत्नी काजल से घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान काजल की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गंगा किनारे ले जाकर फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतका की सास जानकी देवी, पति गौतम यादव और ससुर वासुदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के मायके पक्ष को आरोपी गौतम यादव ने फोन कर बताया कि काजल ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही खगड़िया जिले के गोगरी निवासी मृतका के परिजन भवनगामा पहुंचे, लेकिन वहाँ पहुंचने पर उन्होंने पाया कि ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। इससे नाराज़ होकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत किया और परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी पति गौतम यादव को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर गंगा किनारे से काजल का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पूछताछ में पति गौतम ने हत्या की बात स्वीकार की है। शुरुआती जांच में मामला दहेज विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।