ओडिशा के सुंदरगढ़ में नक्सली हमला, IED विस्फोट में शहीद हुए CRPF अधिकारी

भुवनेश्वर{ गहरी खोज }: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार सुबह नक्सल रोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, CRPF की 134वीं बटालियन के SSI सत्यबान कुमार सिंह (34) को विस्फोट में बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल राउरकेला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। विस्फोट में जान गंवाने वाले ASI उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी थे। यह विस्फोट राउरकेला के निकट बलंग गांव के पास सुबह करीब छह बजे तब हुआ, जब CRPF और ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG) की एक संयुक्त टीम इलाके में तलाश अभियान चला रही थी।