मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्व. भगवान सिंह रोलसाहबसर के किए अंतिम दर्शन
 
                जयपुर { गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति भवन में क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक स्व. भगवान सिंह रोलसाहबसर की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। शर्मा ने स्व. रोलसाहबसर के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन युवा पीढ़ी में सुसंस्कार और अनुशासन का बीजारोपण करने में लगा दिया। उन्होंने न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि सर्वसमाज के लिए जिस समर्पण, निष्ठा और सेवाभाव से काम किया, वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों एवं कार्यकर्ताओं को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस दौरान केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, सांसद मदन राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 
                         
                       
                      