थाना नखासा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सम्भल{ गहरी खोज }: जनपद सम्भल की थाना नखासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देशन में गठित टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की यह कार्यवाही कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज थे, और वे लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे।
थाना नखासा पुलिस टीम की इस कार्रवाई को जनपद में कानून के प्रति सख्ती के एक और उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि, “अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नखासा पुलिस ने गंभीरता से कार्य करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।”
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस टीम आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।