मोदी, बीसीसीआई ने स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना पर जताया दुख

नयी दिल्ली/बेंगलुरु{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हों।”