भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ानी शुरू कर दी : आप

0
images (6)

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जबसे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है निजी स्कूलों ने बेलगाम तरीके से फीस बढ़ानी शुरू कर दी है।
आप की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार शिक्षा माफिया को बचाने के लिए निजी स्कूल फीस रेगुलेशन विधेयक छिपा रही है। आम आदमी पार्टी बच्चों के अभिभावकों की आवाज बनेगी और इस विधेयक पर जनता से रायशुमारी करेंगे। आम आदमी पार्टी अभिभावकों से से मिले सुझावों के अनुसार विधानसभा में विधेयक में जरूरी संशोधन की माँग करेगी ।
सुश्री आतिशी ने कहा कि जबसे दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, निजी स्कूलों ने बेलगाम तरीके से फीस बढ़ानी शुरू कर दी है। सभी निजी स्कूलों ने 20 से 80 फीसद तक फीस बढ़ा दी है। भाजपा सरकार में दिल्ली का मीडिल क्लास त्रस्त हो चुका है, क्योंकि वह अपने बच्चों की फीस नहीं दे पा रहा है। करीब 40 डिग्री तापमान में बच्चों के अभिभावक स्कूल और शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि भाजपा और निजी स्कूलों के बीच सांठगांठ की वजह से बेलगाम तरीके से निजी स्कूलों की फीस बढ़ रही है। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता बार-बार शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के पास जाते हैं और मंत्री उनसे झूठे वादे करते हैं कि फीस नहीं बढ़ने देंगे, लेकिन आज तक एक भी निजी स्कूल ने फीस बढ़ोतरी नहीं रोकी है।
आप नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए कानून लाने की बात कही। इसे विधानसभा में पास कराएंगे, लेकिन माता-पिता और फीस वृद्धि के खिलाफ केस लड़ने वालों से बिना पूछे और कानून को बिना दिखाए भाजपा सरकार चुपचाप तरीके से बिल को कैबिनेट में पास कर दिया। भाजपा ने किसी को भी बिल की कॉपी नहीं देखने दी। भाजपा यह कानून निजी स्कूल में फीस कम करने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ दिखावा करने और इन स्कूलों को बचाने के लिए ला रही है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा , “हर मां-बाप की सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चे का भविष्य होता है, लेकिन जब स्कूल की फीस ही भविष्य पर बोझ बन जाए, तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाना ज़रूरी हो जाता है। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद प्राइवेट स्कूलों की फीस बेकाबू हो गई है। माता-पिता परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आंख मूंद रखी है। आज हम विपक्ष में हैं लेकिन जनता के हित के लिए हमारे कदम रुकेंगे नहीं, हमारी आवाज़ थमेगी नहीं। आम आदमी पार्टी का दृढ़ संकल्प है कि हम हमेशा बच्चों के साथ खड़े रहेंगे, माता-पिता के साथ खड़े रहेंगे। मैं, मनीष सिसोदिया, आज भी उस संकल्प के साथ बोल रहा हूं, जिसने मुझे हिम्मत दी शिक्षा क्रांति का सपना देखने की। शिक्षा के बाज़ार के खिलाफ, निजी स्कूल माफ़िया के खिलाफ हम विधानसभा में और सड़कों पर लड़ेंगे। हर उस मां-बाप की आवाज़ बनेंगे जो अपने बच्चे को एक अच्छा भविष्य देना चाहता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *