चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने से एनडीए मजबूत होगी : नीरज कुमार

0
26_10_2023-09_07_2023-neeraj_kumar_23466151_23565381

पटना{ गहरी खोज }: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार होने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि इससे एनडीए मजबूत ही होगी। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चिराग पासवान ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि बिहार में आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वे 25 से 30 साल तक सीएम रह चुके हैं। ऐसे में अगर एनडीए के किसी सहयोगी दल के सर्वोच्च नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वे अपनी पार्टी को आवंटित सीट से चुनाव लड़ेंगे।”
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले पर समाचार एजेंसी, “यह एक गंभीर घटना है और आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। प्रशासन के मुताबिक जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपी को कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा। इससे पता चलेगा कि सही मायने में कानून का राज क्या होता है। इस पर कोई राजनीतिक दल अगर राजनीति का एजेंडा बना रहा है तो यह उनका विषय हो सकता है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी यात्रा की जगह दुश्‍मनों पर ध्‍यान देने’ वाले बयान पर उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि मल्लिकार्जुन खड़गे उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद जिस तरह से भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के प्रमुख देशों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब कर रहे हैं। यह हमारे लिए कूटनीतिक विजय है। कांग्रेस को इस बात का एहसास नहीं है। इन सब कारणों से ही कांग्रेस जनाधार के मामले में सिमटती जा रही है।
तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले ट्वीट पर उन्‍होंने कहा कि अब तो दुर्दशा हो चुकी है। लालू शह और मात का खेल खेल रहे हैं। तेज प्रताप को पार्टी से निकालने का पत्र आठ दिन बाद जारी होता है। तेज प्रताप उस परिवार के हिस्सेदार हैं या नहीं, भ्रष्‍टाचार से अर्जित संपत्ति के पार्टनर हैं या नहीं, यह सब सार्वजनिक रूप से लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *