जयपुर रोड पर दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने छीनी मां की जिंदगी, पिता-पुत्र गंभीर घायल
 
                अजमेर{ गहरी खोज }: जयपुर रोड पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका पति और 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों बाइक से किशनगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। घुघरा के पास एक तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान सोनू (28) पत्नी चरणदास, निवासी हरिजन बस्ती, रामगंज यूआईटी कॉलोनी के रूप में हुई है। वहीं उसका पति चरणदास (31) और बेटा दीपांशु (10) गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक गलत दिशा से तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। जैसे ही उसने नियंत्रण खोया, बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बेटा सड़क पर बुरी तरह गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया। औपचारिकता के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 
                         
                       
                      