35 किलोमीटर के भीतर दो एयरपोर्ट की सुविधा सिर्फ बिहार को मिलने वाली है : संजय जायसवाल

0
sanjay-jayaswal_1594792172

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार जाएंगे और वहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसी राज्य में 35 किलोमीटर के भीतर दो एयरपोर्ट की सुविधा नहीं है, लेकिन बिहार को यह सुविधा दी जा रही है।
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट की मंजूरी के लिए पीएम का बहुत आभार। यह अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के साथ ही लॉजिस्टिक्स का हब बनेगा।
उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री 30 मई को विक्रमगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिहार के लिए एक सबसे बड़ी बात यह है कि न केवल हमें फोर लेन सड़क और थर्मल प्‍लांट मिल रहा है, बल्कि एक नए एयरपोर्ट का भी शिलान्‍यास होने जा रहा है। बिहार कृषि प्रधान राज्य है। हमारे सब्‍जी और फल के उत्‍पाद को नुकसान होता है, क्‍योंकि इनको हम बाहर के बाजारों में भेज नहीं पाते हैं। लॉजिस्टिक्स की सुविधा होने से इन उत्‍पादों को नए बाजार मिलेंगे। इससे बिहार में खेती करने वाले किसानों में खुशहाली आएगी और पूरा देश बिहार के कृषि उत्‍पादों का लाभ ले सकेगा।
विपक्ष का कहना है कि बिहार में चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है। जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सवाल कर सकते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं। आज हवाईअड्डा बनकर तैयार है तो क्‍या उसका शिलान्‍यास नहीं होगा।
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और घर से निकालने के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि लालू यादव शुरू से बिहार की जनता को मूर्ख बनाने का असफल प्रयास करते रहे हैं। जब वह मुख्‍यमंत्री बने तो 10 हजार करोड़ रुपए का चारा घोटाला किया था। रेल मंत्री बनने पर वह गरीबों की करोड़ों रुपए की जमीन हड़प गए।
भाजपा नेता ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने खुद कहा कि वह अनुष्का के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, तो फिर 2018 में शादी क्यों करवाई गई। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव तीनों दोषी हैं और जेल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *