राज्य सभा की 8 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को

0
untitled-2025-05-25t094055-1748250640

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: चुनाव आयोग ने राज्य सभा के लिए असम से उन दो तथा तमिलनाडु से उन छह सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की जिनके लिए निर्वाचित वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल जून-जुलाई में पूरा हो रहा है।
इन सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जायेगी
आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस सीटों के लिए निर्वाचित सदस्यों का वर्तमान कार्यकाल आगामी 14 जून और 24 जुलाई को पूरा होने जा रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इन सीटों के लिए नामांकन पत्र सोमवार नौ जून तक भरे जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जायेगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून रखी गयी है।
इन सीटों के लिये मतदान 19 जून को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक कराया जायेगा।
मतों की गिनती मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद उसी दिन शाम पांच बजे की जायेगी।
आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया 23 जून तक सम्पन्न करा ली जायेगी
असम से राज्य सभा के सदस्य मिशन रंजन दास और बीरेन्द्र (दोनों भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को पूरा हो रहा है। तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहे छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को सम्पन्न हो रहा है। इनमें डॉ. अंबुमणि रामदास (पट्टालि मक्कल काचि), एम. षणमुगम (द्रमुक), एन. चंद्रशेखरन (द्रमुक), एम. मोहम्मद अब्दुल्ला (द्रमुक), पी. विल्सन (द्रमुक) और वाइको (एमडीएमके) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *