मोदी ने पिछली 11 साल में कर दी देश की दुर्दशा : खरगे

0
ANI-20250420099-0_1745207637980_1745839797237

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल के दौरान देश बर्बाद हो गया है और इस दौरान देश मे बेरोजगारी बढ़ी, अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई और विदेश नीति के स्तर पर भारत की साख कमजोर हुई है।
श्री खरगे ने आज यहां जारी बयान में कहा “ 11 सालों में बड़े-बड़े ‘वादों’ को खोखले ‘दावों’ में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा कर दी, कि ‘अच्छे दिन’ की बात अब एक ‘डरावने सपने’ की तरह साबित हुए। युवा, सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में करोड़ों की ग़ायब। किसान, न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खाने पड़ी रबर बुलेट, महिला, आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार, कमज़ोर वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, अपलसंख्यक पर भयावह अत्याचार, हिस्सेदारी ख़त्म।”
उन्होंने पिछले 11 साल में देश की अर्थव्यवस्था तथा विदेश नीति को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा “ अर्थव्यवस्था, महँगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, खपत ठप्प, मेक इन इंडिया रहा फ्लॉप और असमानता चरम पर। विदेश नीति, वादा था ‘विश्वगुरु’ बनने का, बिगाड़े हर देश से सम्बन्ध। लोकतंत्र, हर स्तंभ पर आरएसएस का हमला, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग, संस्थानों की स्वायत्तता दी उजाड़ और 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *