बोकारो में कारोबारी की हत्या के केस का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0
202505223409998

बोकारो{ गहरी खोज }: झारखंड के बोकारो जिले की पुलिस ने ईंट भट्ठा कारोबारी सुमित कुमार महतो की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुमित की हत्या 3 मई की रात को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित उनके घर में कर दी गई थी। इस केस में परिजनों के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि वारदात की तफ्तीश के लिए चास अनुमंडल के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। यह टीम डॉग स्क्वॉयड, तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की मदद से जांच करते हुए हत्या के आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। जांच में यह बात सामने आई है कि सुमित महतो की हत्या 12 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में की गई थी।
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें 26 वर्षीय विश्वजीत राय उर्फ सचिन राय और 32 वर्षीय कुमार सौरभ शामिल हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सुमित ने उनसे ईंट भट्टा व्यवसाय के लिए 12 लाख रुपए लिए थे। तय समय पर पैसे न लौटाने पर दो रुपए प्रति ईंट की दर से अतिरिक्त राशि के भुगतान का करार हुआ था। लेकिन, सुमित ने न तो पैसे लौटाए और न ही हिसाब दिया। इसे लेकर उनका सुमित से विवाद हुआ था।
इसी वजह से उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई। सुमित जब अपने घर में सोया था, तो गमछा और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने गला दबाने में इस्तेमाल किया गया गमछा, रस्सी, तीन स्मार्टफोन और एक स्कूटी बरामद की है। इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *