न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 43618 करोड़ का अब तक का सर्वाधिक जीडब्ल्यूपी

मुंबई{ गहरी खोज } : देश की सबसे बड़ी सरकारी सामान्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने इतिहास का अब तक का सर्वाधिक 43,618 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) दर्ज किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि जीडब्ल्यूपी वित्त वर्ष 2023-24 के 41,996 करोड़ की तुलना में 3.86 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 43618 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने 12.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के गैर-जीवन बीमा उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी। साथ ही संयुक्त अनुपात में सुधार और सॉल्वेंसी अनुपात में मजबूती जैसे संकेतकों ने कंपनी के समग्र परिचालन प्रदर्शन को और सुदृढ़ किया।
कंपनी ने कहा कि संयुक्त अनुपात 120 प्रतिशत से घटकर 117 प्रतिशत पर आ गया है, जो परिचालन लागत और दावों पर बेहतर नियंत्रण को दर्शाता है। सॉल्वेंसी अनुपात, जो बीमाकर्ता की वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है। मार्च 2024 में 1.81 गुना से बढ़कर मार्च 2025 में 1.91 गुना हो गया।
न्यू इंडिया एश्योरेंस की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुश्री गिरिजा सुब्रमण्यन ने कहा, “मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने 43,618 करोड़ रुपये का जीडब्ल्यूपी दर्ज किया है। यह हमारी रणनीतिक योजना और लाभदायक वृद्धि पर सतत ध्यान देने का प्रमाण है। हमने अंडरराइटिंग घाटे को 11 प्रतिशत तक कम किया है, जो परिचालन दक्षता में हमारे प्रयासों की सफलता को दर्शाता है।” उन्होंने यह भी बताया कि मोटर थर्ड पार्टी बीमा क्षेत्र में अभी आवश्यक प्रीमियम संशोधन की प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।