अपने दादाजी मुकेश के कालजयी गीत ‘जीना यहाँ, मरना यहाँ’ पर लिप सिंक करना खास पल : नील नितिन मुकेश

0
Neil_Nitin_Mukesh_at_the_premiere_of_Hisaab_Barabar_(cropped)

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि जियोहॉटस्टार के शो है जुनून -ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट में अपने दादाजी महान गायक मुकेश के कालजयी गीत ‘जीना यहाँ, मरना यहाँ’ पर लिप सिंक करना उनके लिये खास पल रहा।
जियोहॉटस्टार का शो है जुनून -ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट की कहानी मुंबई के प्रतिष्ठित एंडरसन्स कॉलेज की चकाचौंध भरी गलियों में घूमती है। यह सीरीज़ 16 मई से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह जियो क्रिएटिव लैब्स के बैनर तले बनी है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज़, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा, सुमेध मुदगलकर, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलिशा मेयर, संचित कुंद्रा, सांतना रोच, देवांग्शी सेन, आर्यन कटोच, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, युक्ति थरेजा, अर्नव मागू और साची बिंद्रा जैसे कलाकार शामिल हैं।
शो में गगन आहूजा की भूमिका निभाने वाले नील नितिन मुकेश ने कहा कि यह किरदार निभाना उनके लिए ‘घर लौटने’ जैसा अनुभव था। उन्होंने कहा,एक गायक की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरी संगीत की पृष्ठभूमि ने मुझे काफी मदद दी।मेरे पिता ने मुझे एक सिंगर को वास्तविकता के साथ निभाने के लिए बेहद मूल्यवान सलाह दी, जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।
नील ने बताया कि उनके लिए शो का सबसे खास पल वह था जब उन्होंने अपने दादा मुकेश के कालजयी गीत ‘जीना यहाँ, मरना यहाँ’ पर लिप सिंक किया। इस किरदार के ज़रिए नील ने न सिर्फ़ विरासत का भार, बल्कि उसकी खूबसूरती और गरिमा को भी बखूबी दर्शाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *