आदर्श गौरव और शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’ की शूटिंग जून में होगी शुरू

मुंबई{ गहरी खोज }: आदर्श गौरव और शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’ की शूटिंग जून में शुरू होगी। फिल्म “तू या मैं” में आदर्श गौरव और शनाया कपूर एक साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं, और इसकी नई जोड़ी और दिलचस्प कहानी को लेकर पहले से ही दर्शकों में काफी उत्साह है।
अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले आदर्श इस बार एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आएंगे। यह फिल्म उनके लिए अब तक के रोल्स से काफी अलग होगी और एक नई दिशा में कदम रखने जैसा होगा।
आदर्श ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। इसकी शूटिंग जून में शुरू हो रही है और अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। यह फिल्म अब तक की मेरी फिल्मों से एकदम अलग है और यही बात मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींच लाई। बिजॉय नाम्बियार जैसे विशिष्ट सोच वाले निर्देशक के साथ काम करना और शनाया कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करना इसे और भी खास बना देता है। मैं इंतज़ार नहीं कर सकता कि दर्शक इसे कब देखेंगे।”